द फॉलोअप डेस्क
राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ इलाके में पिछले 6 दिनों से 3 साल की एक बच्ची चेतना 170 फीट गहरे बोरवेल में फंसी हुई है। उसे बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस रेस्क्यू में NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि अब मासूम के रेस्क्यू के लिए NDRF के 3 जवान ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मशीन के जरिए 170 फीट गहरे टनल में उतरे हैं। आज चेतना को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू का छठवां दिन है। इस दौरान पाइलिंग मशीन से बोरवेल के समानांतर 170 फीट का ड्रिल करके खुदाई करने के बाद उसमें केसिंग का काम किया गया है। इसके बाद अब वहां तक टनल बनाया जाएगा, जिस बोरवेल में चेतना है।
परिवार ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
इस मामले में जिला प्रशासन कह रही है कि अभी चेतना को निकालने में कुछ घंटों का समय लग सकता है। हालांकि, इसी बीच परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, प्रशासन इतना धीरे काम कर रहे हैं, जैसे कोई देखने वाला नहीं है। इस दौरान बच्ची की मां ने रोते हुए कहा कि कलेक्टर मैडम अपनी बेटी समझकर मेरी बेटी को बचा लो। वहीं, बच्ची के ताऊ ने बताया कि जिला प्रशासन कह रहा है कि आप तो किनारे बैठो, काम तो काम की तरह होगा। इस कारण बच्ची के परिजन प्रशासन पर लापरवाही से रणनीति बदलने का भी आरोप लगा रहे हैं।सुरंग खोदने का काम हुआ पूरा
बता दें कि रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के समानांतर सुरंग खोदने का काम पूरा कर लिया है। इस कारण अब 170 फीट गहरी सुरंग में NDRF के प्रशिक्षित जवानों को उतारा गया है। बच्ची की रेस्क्यू के लिए टीम ने 90 डिग्री पर 8 फीट की सुरंग तैयार की है, इसके माध्यम से चेतना तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इस बीच मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना है। बताया गया कि घटनास्थल पर बारिश के कारण काम धीमा हो गया था। इस पर प्रशासन ने बारिश से बचने के लिए तिरपाल लगाए और ऑपरेशन को जारी रखा।बच्ची की मां की तबीयत बिगड़ी
वहीं, बोरवेल में गिरने के बाद से ही बच्ची के माता-पिता बेहद परेशान हैं। वो दोनों ही 6 दिनों से भूखी-प्यासी बच्ची के लिए दुआएं कर रहे हैं। इस बीच चेतना की मां धौली देवी की तबीयत भी बिगड़ गई, इस पर उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। घटनास्थल पर सैंकड़ों ग्रामीण चेतना की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही पूजा-अर्चना और हवन भी किया गया है। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
कैसे गिरी बच्ची बोरवेल में
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर खेलते समय चेतना बोरवेल में गिर गई थी। ऐसे में बच्ची करीब 170 फीट की गहराई पर फंसी है। प्रशासन ने बताया कि अब तक बच्ची तक पानी या खाना पहुंचाना संभव नहीं हो पाया है। लेकिन देसी जुगाड़ के माध्यम से टीम को चेतना को 30 फीट तक ऊपर लाने में सफलता मिली थी।